About Us

हमारें बारे में …

रमेश कुमार चतुर्वेदी
प्रबन्धक

वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी
प्रबन्ध निदेशक
जय शिवशंकर तीर्थयात्रा कंपनी भारत की “तीर्थयात्रा” कराने वाली सबसे लोकप्रिय एवं प्रतिष्ठित कंपनी हें, जो तीन धाम, दो धाम एवं एक धाम ट्रेन द्वारा एवं उतराखंड चार धाम, नौ देवी, ब्रज चोरसीराजस्थान टूर बुक द्वारा कराने का सर्वाधिक अनुभव रखते हें| एवं हमारी कंपनी द्वारा करीब 1 लाख यात्री यात्रा कर चुके है |वे सभी पूर्ण रूप से संतुष्ट है | हमारी यात्रा कंपनी के संचालक श्री रमेश कुमार चतुर्वेदी 44 वर्षो का अनुभव रखते हें|जय शिव शंकर तीर्थ यात्रा कंपनी की उनके द्वारा स्वय के मौलिक अनुभव लेकर इसकी स्थापना 1992 मे की गई, जिसका मुख्य कार्यालय हिंडौन सिटी हें| एवं नया ऑफिस जयपुर हें |इस कार्य को उनके सुपुत्र वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी पूर्णरुप से संभाल रहे है |
अब हमारी कंपनी द्वारा On line सेवा प्रारम्भ की जा रही है | जिसमे आपको होटल बुकिंग , एयर बुकिंग,होली डे पैकेज एव कैलाश मानसरोवर यात्रा जेसी सुविधाये भी मुहैया करवाई जा रही है जो की हमारी वेबसाइट जय शिवशंकर तीर्थयात्रा पर उपलब्ध है| जिसका मुख्य कार्यालय जयपुर में स्थित है |
उद्देश्य :-हमारा उद्देश्य तीर्थ यात्रा से धन कमाना नही है वरन यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा ,तीर्थो के दर्शन व धार्मिक व धार्मिक स्थानों पर्यटन स्थलों के दर्शन लाभ कराना है व उन बुजुर्गो को सेवा भाव से उन धार्मिक यात्राओं को कराना है ! हमारा प्रयास यही होता है कि उनको घर जैसी व्यवस्था व माहौल उपलब्ध कराये !
अनुरोध:-यात्रियों से अनुरोध है कि हमारी कंपनी का नाम जय शिवशंकर तीर्थ यात्रा कं हिंडोन सिटी है हमारी कंपनी की सफलता को देखते हुए अन्य बहुत से अनुभवहीन लोगों ने जय के स्थान पर श्री, हरि,ऊँ,इत्यादि शब्द लगाकर(हिंडोन वाले) लिखकर व भारी छूट. हवाई यात्रा फ्री का प्रलोभन देकर बुकिंग कर लेते है! बाद में यात्रियों को असुविधा होती है या उनकी यात्रा ही नही जाती है ! इसलिए आप से अनुरोध है कि आप उनसे 10 साल पुराने यात्रियों कि सूचि मांगे व उनके पुराने यात्रियों से संपर्क करके ,सुविधा व्यवस्था कि जानकारी ले तभी आपको वास्तविकता ज्ञात होगी!
चूँकि हम यात्रियों को पूरी -पूरी सुविधा प्रदान है , इसलिए हमारा किराया अन्य कंपनियों से ज्यादा रहता है आप हमारे पुराने यात्रियों से हमारी सुविधाओं के बारे में जानकारी कर पूर्णरूप से संतुष्टि करके बुकिंग करायें! हमारी बुकिंग 12 महीने चालु रहती है अतः आपसे अनुरोध है कि समय से पहले बुकिंग करायें जिससे आपकी बर्थ सुरक्षित हो सकें!

रमेश कुमार चतुर्वेदी

वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी